बीएसए कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

वेलकम इंडिया
मथुरा। बी.एस.ए. कॉलेज, मथुरा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह सातवे दिन अत्यंत भव्य और प्रेरणादायक रहा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. पूनम तिवारी, समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं संवाद लेखक श्रीरामेन्द्र मोहन त्रिपाठी, वरिष्ठ कवि श्री श्यामसुंदर शर्मा ‘अकिंचन’ और वरिष्ठ रंगकर्मी श्री लोकेंद्र नाथ ने की। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा और विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। समापन समारोह में बी.एस.ए. कॉलेज एनएसएस वॉलंटियर्स छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। ब्रज के लोकगीतों पर नृत्य, राधा-कृष्ण पर आधारित भक्ति नृत्य और देश के अमर शहीदों पर कविता पाठ ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायक बनाने के लिए वरिष्ठ कवियों ने अपनी कविताओं और रसों का पाठ किया, जिससे छात्रों को साहित्यिक और सांस्कृतिक समृद्धि का अनुभव हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. पूनम तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना में भागीदारी केवल समाज सेवा तक सीमित नहीं, बल्कि यह आपके करियर और व्यक्तित्व विकास का भी मार्ग प्रशस्त करती है। राष्ट् के वॉलंटियर्स को गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय समारोहों में भाग लेने और प्रधानमंत्री के साथ बैठने का गौरव प्राप्त हो सकता है।” उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक सामाजिक सेवा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, “यह शिविर केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि अनुशासन, सेवा, नेतृत्व और टीम वर्क का पाठ पढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण मंच है। छात्रों को इन सीखों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए । समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार कौशिक ,कार्यक्रम अधिकारी श्री शांतनु, मीडिया प्रभारी डॉ. रवीश शर्मा, डॉ. बी.पी. राय, डॉ. बी.के. गोस्वामी, डॉ० नवीन अग्रवाल जी, डॉ० रामदत्त मिश्रा जी, डॉ० कपिल कौशिक जी, मथुरा डॉ० ममतारानी कौशिक जी, डॉ० अजय उपाध्याय जी, डॉ. यू.के. त्रिपाठी, डॉ सतपाल सिंह,डॉ. आनंद त्रिपाठी, डॉ. चंचल शर्मा, डॉ. सतेंद्र त्रिपाठी, चंद्रेश अग्रवाल, डॉ. रेखा राय, डॉ. अनु गर्ग सहित कई गणमान्य शिक्षकों ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया। इस भव्य आयोजन ने साबित कर दिया कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक सामाजिक अभियान नहीं, बल्कि एक युवा क्रांति है, जो भारत के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बी.एस.ए. कॉलेज के ये सात दिन छात्रों के जीवन में सदैव यादगार रहेंगे, जो उन्हें समाज सेवा और नेतृत्व की ओर प्रेरित करते रहेंगे।