अब मैक्सिको-कनाडा पर 25% और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगेगा

नई दिल्ली। अमेरिकी प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेशानुसार मैक्सिको और कनाडा से 25-25 फीसदी, जबकि चीन से 10 फीसदी टैरिफ वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षों में अवैध फेंटेनाइल का इस्तेमाल करने के कारण लाखों अमेरिकी लोगों की मौत हो चुकी है। अब इन देशों को शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, उन्होंने कई अहम सवालों पर भी जवाब दिया। एक फरवरी से मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाएंगे, जिसका उन्होंने वादा किया था। इस बारे में प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ये टैरिफ इसलिए है, क्योंकि चीन अवैध फेंटेनाइल का स्रोत बना है और इसे हमारे देश में फैलाने की अनुमति दी है, जिससे लाखों अमेरिकी मारे गए हैं। ट्रंप ने कहा था कि वह कनाडा और मैक्सिको से आयात होने वाले तेल पर टैरिफ में छूट देने पर विचार कर सकते हैं। इस संबंध में एक सवाल पर लेविट ने कहा कि टैरिफ में दोनों देशों को मिलने वाली छूट पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है और उनके पास इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि अमेरिका ने अक्तूबर में कनाडा से लगभग 4.6 मिलियन बैरल और मैक्सिको से 563,000 बैरल तेल आयात किया था। अक्तूबर में अमेरिका का तेल उत्पादन औसतन लगभग 13.5 मिलियन बैरल प्रतिदिन था। वाशिंगटन में दो दिन पहले हुई विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक की टक्कर के मामले में प्रेस सचिव लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का मानना है कि हवाई यात्रा के समय अमेरिकी लोगों की सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम होना चाहिए।