स्वास्थ्य

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग के बारे मे दी गई जानकारी : डॉक्टर मधु गुप्ता

वेलकम इंडिया/चरन सिंह

बरेली। अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत रंजन तथा नोडल अधिकारी डॉक्टर अजमेर सिंह के दिशानिर्देश में और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता की अध्यक्षता में दस्तक संचारी संवेदीकरण की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पस्तौर के पार्षद राम सिंह पाल, खलीलपुर के पार्षद प्रतिनिधि सुनील गुप्ता तथा विधौलीया वार्ड के पार्षद गुलबशर उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि संचारी रोग मुख्यत: साफ सफाई न रखने की वजह से होता है, संचारी रोग जैसे बुखार आ जाना, खांसी, जुकाम आदि व साफ सफाई न रखने तथा मच्छरों की वजह से होता है। इसलिए हमे अपने आस पास नालियों की समय समय पर साफ सफाई करते रहना चाहिए। अपने घर के अंदर कूलर, गमले, गुलदस्ते तथा फ्रिज के नीचे भी साफ सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मच्छरों से बचने के लिए हमें पूरी वाह के कपड़े पहनने चाहिए ताकि मच्छर जनित रोगों से हम बचे रहे। इस अवसर पर सीबीगंज क्षेत्र के पार्षद गणों से क्षेत्र में इस संदेश को पहुँचाने व पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की गई, सभी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आश्वस्त किया कि वह संचारी रोग से बचाव के लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक करेंगे एवं समय समय पर इस से संबंधित हर कार्यक्रम को उत्कृष्ट बनाने के लिए सभी का सहयोग करेंगे ताकि सीबीगंज क्षेत्र को स्वास्थ्य बनाया जा सके। इस अवसर पर आगामी गर्म मौसम के मद्देनजर रिलेटेड इलनेस के विषय पर भी विस्तृत वार्ता की गई एवं अत्यधिक तापमान में स्वयं को कैसे सुरक्षित रख सके उस पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, सरिता कुमारी, श्रवण कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button