गोवर्धन के मुखिया गार्डन में श्रीमद भागवत कथा सुनाते इंद्रेश महाराज निमोर्ही अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन दास जी

वेलकम इंडिया
मथुरा/गोवर्धन।राधाकुण्ड परिक्रमा मार्ग स्थित मुखिया गार्डन में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा व्यास के रूप में निमोर्ही अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन दास जी के द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन मंगलवार को मदन मोहन दास जी महाराज ने कहाकि भक्त और भगवान के बीच अटूट संबध है। राक्षस और विपत्तियों से दूर करने के लिए भगवान की इच्छा मात्र ही बहुत है। वे तो भक्त के भाव के भूखे हैं, इसलिए जन्म लेते हैं। उन्होंने भगवान नृसिंह का यशोगान करते हुए भक्त चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहाकि अधिकांश कथाएं भक्त और भगवान के प्रसंगों पर है। श्रीमद भागवत कथा अनुसरण करने से सभी पाप नष्ट होते हैं। गोवर्धन में उन्हीं लोगों को वास मिलता है, जिनका राधाकृष्ण से सीधे प्रेम है। यहां केवल प्रेम के बस पर ही बसा जा सकता है। कथा का आयोजन देश की उन्नति व विश्व के कल्याण के लिए किया जा रहा है। सतीश मुखिया ने आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन गोर गोपाल मुखिया, राम गोपाल, गोपाल प्रसाद उपाध्याय, हेमंत, केशव, मुकुंद, राहुल, मोहित, लखन आदि का सहयोग रहा।