खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने छापेमारी कर लिए आठ नमूने,

टाण्डा जिला रामपुर।
खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के 8 नमूने लेकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला में भेजे।
खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को खाद्य सहायक आयुक्त/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने
जनपद में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। विशेष छापामार अभियान में सैद नगर क्षेत्र के ग्राम नयागांव स्थित शादाब अली किराना स्टोर से सरसों का तेल और सोनपापड़ी का एक-एक नमूना तथा चाय (पैक्ड) का एक नमूना लिया। टाण्डा क्षेत्र के ग्राम बादली स्थित अब्दुल हसन डेरी से पनीर और कीम का एक-एक नमूना लिया। नगर टाण्डा में मंडी के सामने स्थित मोहम्मद सलीम मिष्ठान भण्डार से बर्फी का एक नमूना लिया गया।वहीं रामपुर शहर में तोपखाना रोड स्थित दूधिया इकबाल से दूध का एक नमूना लिया गया।इसके अलावा ग्राम सिंगनी, रामपुर स्थित दूधिया मुफाईद से दूध का एक नमूना लिया गया। इस प्रकार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विभिन्न खाद्य पदार्थो के कुल 08 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे।खाद्य सहायक आयुक्त ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जाएंगे।उक्त सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रामचन्द्र यादव, मनोज कुमार, अशोक कुमार, अज़रा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।