भारतीय टीम बनी चैंपियंस ट्रॉफी की किंग

नई दिल्ली। भारतीय स्पिनर्स की कसी हुई गेंदबाजी के बाद कप्ताान रोहित शर्मा की 76 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास भी रच दिया है। टीम इंडिया अब सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है। इससे पहले भारत-आॅस्ट्रेलिया के नाम 2-2 खिताब थे। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुरानी हार का बदला भी ले लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में कीवियों ने भारतीय टीम को हराकर ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया था। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में रोहित शर्मा ने 12 साल का सूखा खत्म कर दिया है। दुबई में खेले गए फाइनल मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बना दिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को अच्छी शुरूआत मिली। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और विल यंग के बीच 57 रन की पार्टनरशिप हुई। वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को छइह आउट इस पार्टनरशिप को तोड़ा। यंग ने 23 गेंदों पर 15 रन बनाए। इसके बाद कुलदीप यादव ने लगातार 2 अहम विकेट लेकर भारत की वापसी करा दी। 11वें ओवर में कुलदीप ने रचिन रवींद्र को बोल्ड किया। रचिन ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए। 13वें ओवर में कुलदीप ने केन विलियमसन को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। केन 14 गेंदों पर 11 रन बना पाए।