पुलिस उपाधीक्षक ने किया कपकोट थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण

वेलकम इंडिया
बागेश्वर। पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल शाह नेथाना कपकोट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया।जहां उन्होंने थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों से संवाद कर उनसे हाल चाल जाना, और ड्यूटी में रहते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। सीओ अजय लाल साह ने थाना कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, बैरिक, हवालात आदि का मुआयना करते हुए थाना अभिलेखों, सीसीटीएनएस, आपदा प्रबंधन के उपकरणों व थाने में मौजूद अस्लाह/कारतूसों का निरीक्षण किया। साथ ही थाने परिसर में सफाई की उचित व्यवस्था बनाने, परिसर में जगह जगह विभिन्न प्रकार के सजावटी फूलों की वाटिका बनाने, और यथासम्भव सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए।उन्होंने सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर निजी, पारिवारिक, विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली।पुलिस उपाधीक्षक द्वारा थाने में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों से शस्त्रों के संबंध में जानकारी लेकर शस्त्रों की हैंडलिंग कराई गई तथा शस्त्रों की उचित साफ-सफाई/ ररखरखाव रखने, थाना अभिलेखों व ऑनलाइन पोर्टलों को अपडेट रखने,पुलिस क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही करने, लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने तथा लम्बित शिकायतों/जांच प्रार्थना पत्रों का समय पर निस्तारण कर न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को भी शत-प्रतिशत तामील करने, महिला/बाल अपराधों व साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु स्कूलों/काँलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को आवश्यक जानकारी देकर जागरूक करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं नशा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ अभियान चलाकर वैधानिक कार्रवाई तेज करने,112 सहित पुलिस क्षेत्र में किसी भी फरियादी द्वारा कोई शिकायत दर्ज करने पर सभी के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर गहनता से जांच करने और समय से सभी शिकायतों का निपटारा करने, सभी वादों को तत्काल ऑनलाइन दर्ज करने, के निर्देश भी दिए।