गाजियाबाद के नवनियुक्त जिलाधिकारी दीपक मीणा का ट्रक और बस एसोसिएशन ने किया सम्मानित

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। गाजियाबाद ट्रक और बस एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा आज नवनियुक्त जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। श्री मीणा को फूलमाला एवं शॉल भेंट कर उनके प्रति शुभकामना प्रकट की गईं। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिलाधिकारी श्री मीणा ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान हेतु उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, मीडिया प्रभारी अमित भारद्वाज, अध्यक्ष (बस एसोसिएशन) तेजपाल त्यागी, संजय सिंह, मनोज सिंह, राजकुमार तनेजा एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष कमलेश कुमार (कम्मों पंडित) ने विशेष रूप से उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई। इस सम्मान समारोह के माध्यम से गाजियाबाद ट्रक और बस एसोसिएशन ने प्रशासन और एसोसिएशन के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाने की पहल की है।