आध्यात्म
नए साल 2025 पर काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़, 2024 में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

देश में धार्मिक पर्यटन बीते वर्षों से चर्चा के केंद्र में रहा है. इसी क्रम में काशी विश्वनाथ मंदिर की धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका मानी जा रही है. साल 2024 में काशी विश्वनाथ मंदिर में देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु दर्शन पूजन करने पहुंचे और बाबा भोले का आशीर्वाद हासिल किया.
साल 2024 में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 6 करोड़ को पार कर गई. इसमें काशी के साथ-साथ दूसरे राज्यों और विदेशों से भी आने वाले श्रद्धालु शामिल हैं. इसके अलावा नए वर्ष 2025 के पहले दिन भी लंबी कतार में लगकर श्रद्धालु भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.