चंचल हत्याकांड के 2 आरोपियों को नंदग्राम पुलिस ने किया गिरफ़्तार

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद । गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में 22 जनवरी की रात लेबर सप्लायर की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ़्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि जुए के आठ सौ रुपये के विवाद में युवक ने बेइज्जती की थी, इसकी बदला लेने के लिए उसकी हत्या की गई। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि नंदग्राम की दीनदयालपुरी कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय चंचल 22 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे आश्रम रोड स्थित टेंपो स्टैंड पर साथियों के साथ बैठा हुआ था। जहां अज्ञात युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। दो गोली लगने से चंचल की मौत हो गई थी। चंचल के छोटे भाई जॉनी उर्फ प्रशांत ने गौरव, गौरव के साले हैप्पी और अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश के चार टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम गुरुवार रात चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो युवकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह बाइक मोड़कर भाग निकले। घेराबंदी कर दोनों दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चंचल की हत्या की थी। डीसीपी के मुताबिक, पुलिस जब आरोपियों हथियार बरामद करने ले गई तो उन्होंने खंडहरनुमा मकान में छिपाए तमंचों को निकालकर गोली चला दी और भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए। आरोपियों की पहचान मधुबन बापूधाम निवासी अरुण और थाना बीबीनगर, बुलंदशहर के गांव हिंगवाड़ा निवासी अनुज गौतम के रूप में हुई है। डीसीपी का कहना है कि घटना में शामिल अरुण का सगा भाई नितिन फरार है, जिसकी तलाश की जा रही।