मुल्तानीमल मोदी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का भव्य उद्घाटन

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। मुल्तानीमल मोदी कॉलेज, मोदीनगर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (ठरर) के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह से पूर्व पिछले एक माह से गाजियाबाद के विभिन्न थाना मुख्यालयों पर आयोजित छात्र आनुभविक अधिगम कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी (गाजियाबाद ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी थे, जबकि अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दीपक अग्रवाल ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमर सिंह कश्यप ने किया। समापन समारोह में राम चमेली चड्ढा कॉलेज, गाजियाबाद और लाला लाजपत राय कॉलेज, साहिबाबाद के छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने छात्रों को कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और छात्र-पुलिस समन्वय को सफल प्रयास बताया। इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने एक रैली निकालकर राज चौपला से हापुड़ रोड होते हुए ग्राम गदाना, गढ़ी और तिबड़ा में चारों इकाइयों ने अपनेअपने शिविर की स्थापना की। अपने अपने शिविर स्थल पर सभी इकाइयों ने आगामी सात दिनों की कार्य योजना तैयार की। दोपहर बाद स्वयंसेवकों ने मिलकर सामूहिक रूप से भोजन किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अमर सिंह कश्यप ने स्वयंसेवकों को आगामी दिनों की गतिविधियों की जानकारी दी और सभी से अनुशासन में रहकर शिविर को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर राज कुमार, डॉ. शिवांगी त्रिवेदी, डॉ. आभा शर्मा और गदाना प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या ने भी स्वयंसेवकों को अनुशासन बनाए रखने और सेवा कार्यों में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।