पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड में बच्चों के हुनर से लेकर योग पर प्रकाश डाला

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 120वां एपिसोड गाजियाबाद महानगर के लिए भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने स्थानीय कार्यकतार्ओं नेताओं के लिए खास कर दिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने मन की बात सभी जनप्रतिनिधि गण, भाजपा नेता,कार्यकर्तगण की लाइव उपस्थित में कही। पूरे देश में केवल 17 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम लाइव जुड़ा हुआ था जिनमें गाजियाबाद भी एक रहा। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन की ओर से इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया बतौर अतिथि मौजूद रहे इनके साथ सांसद अतुल गर्ग, योगी सरकार के मंत्री सुनील शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, विधायक अजीत पाल त्यागी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, बलदेव राज शर्मा, अशोक गोयल, पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व महापौर आशा शर्मा, योगेश त्रिपाठी, राजेश्वर प्रसाद, रुचि गर्ग, मोनिका पण्डिता, पूर्व विधायक रूप चौधरी, सरदार एसपी सिंह, राजेश त्यागी, गोपाल अग्रवाल, संजीव झा, बॉबी त्यागी, गुंजन शर्मा, कुलदीप त्यागी, संदीप त्यागी, मधुकर त्यागी, नीरज कुमार, हेमंत त्यागी, प्रदीप चौधरी आदि पीएम मोदी ने इस दौरान देश की प्रगति में सहायक लोगों की प्रेरणादायक बातों को साझा करके युवाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया। मन की बात के 120वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. इसी दिन से भारतीय नववर्ष भी शुरू हो रहा है. इसी दिन विक्रम संवत 2082 की भी शुरूआत हो रही है. देशवासियों को चैत्र नवरात्रि की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘गर्मियों के दिन लंबे होते हैं और बच्चों के पास इस दौरान करने के लिए बहुत कुछ होता है. यह समय अपने हुनर ??को निखारने के साथ-साथ कोई नया शौक पालने का भी है. इन छुट्टियों में आपके पास स्वयंसेवी गतिविधियों और सेवा कार्यों से जुड़ने का भी अवसर है. अगर कोई संगठन, स्कूल या सामाजिक संस्था या विज्ञान केंद्र ऐसी ग्रीष्मकालीन गतिविधियों का आयोजन कर रहा है, तो उसे माय हॉलिडे के साथ जरूर शेयर करें।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले 7-8 वर्षों के दौरान नवनिर्मित टैंकों, तालाबों और अन्य जल पुनर्भरण संरचनाओं के माध्यम से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक पानी संरक्षित किया गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि 11 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी कितना होता है? गोविंद सागर झील में 9- 10 बिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक पानी संरक्षित नहीं किया जा सकता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘योग दिवस आने में अब 100 दिन से भी कम समय बचा है. अगर आपने अभी तक योग को अपने जीवन में शामिल नहीं किया है तो अभी करें, अभी भी देर नहीं हुई है. पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 साल पहले 21 जून 2015 को मनाया गया था। अब यह दिन योग के एक भव्य उत्सव का रूप ले चुका है. योग दिवस 2025 की थीम ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखी गई है. हम योग के माध्यम से पूरी दुनिया को स्वस्थ बनाना चाहते हैं।