जल जीवन मिशन के तहत जनपद में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुइ

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जल जीवन मिशन के तहत जनपद के 45 गांव में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में 6 ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष ग्रामों में कार्य प्रगति पर है। मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल ने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन ग्रामों में कार्य शत—प्रतिशत पूर्ण नहीं हुआ है, उसे आने वाले समय में नये कार्यों के लक्ष्य मिलने से पहले ही पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाएं। उन्होने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सम्बंधित जेई को जिन ग्रामों में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, उसका स्थलीय निरीक्षण करायें और कार्य की गुणवत्ता की जांच कर उसकी रिर्पोट नोडल के माध्यम से उनके कार्यालय में उपलब्ध करायें। उन्होंने जल जीवन मिशन से सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता की सूक्ष्म स्तर पर जांच करते हुए, कार्य किया जाएं, जिससे कि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। इसके साथ ही उन्होने कहा कि यदि वर्तमान या पूर्व में छोटी—छोटी गलतियां हो गयी हों तो उसमें सुधारात्मक कार्य किया जाएं, जिससे आगे वह विकट समस्या उत्पन्न ना हो जाएं। उन्होने सभी अभियंताओं से फरवरी के प्रथम सप्ताह तक कितने ग्रामों का कार्य पूर्ण हो जायेगा कि संख्या प्राप्त की। जिसमें नोडल अधिकारी सहित अभियंताओं ने बताया कि फरवरी प्रथम सप्ताह तक 09 ग्रामों में पूर्ण कार्य कर लिया जायेगा। इस प्रकार फरवरी प्रथम सप्ताह तक 15 ग्रामों में जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण हो जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शेष 30 ग्रामों के कार्य पूर्ण कराने का मैप व सूची तैयार करते हुए 15—15 दिनों का लक्ष्य रखा जाएं और प्रथम 15—15 दिनों में किस—किस ग्राम में कार्य पूर्ण कराया जायेगा उसकी सूची उन्हें उपलब्ध कराई जायें। बैठक में मुख्य रूप से जिला विकास अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तवा, नोडल अधिकारी श्री भारत भूषण सहित सम्बंधित अभियंता उपस्थित रहे।