निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान: अर्थला और सिद्धिक नगर में 7 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मोहन नगर जोन की अर्थला क्षेत्र में तथा सिटी जोन अंतर्गत सिद्धिक नगर में निगम की भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया मौके पर प्रभारी संपत्ति पल्लवी सिंह तथा अन्य टीम उपस्थित रही, परवर्तन टीम का विशेष सहयोग अभियान के दौरान रहा, लगभग दोनों अभियान में 7 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम संपत्ति विभाग की टीम लगातार निगम की भूमि को कब्जा मुक्त करने में जुटी हुई है निरंतर अभियान चल रहे हैं अर्थला की खसरा नंबर 1330 में 700 वर्ग मीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई गई जिसकी लागत 3.50 करोड़ आकी गई है, इसी प्रकार सिद्धिक नगर में 1640 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है जिसका खसरा नंबर 307,316,317 है संपत्ति की लागत लगभग साढे तीन करोड़ आंखें गई है। नगर आयुक्त द्वारा विभाग को प्रतिदिन ऐसी भूमि जिन पर कब्जा पाया जा रहा है अविलंब कार्यवाही के लिए कहा गया है इसके अलावा संपत्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मॉनिटरिंग को प्रबल करने के निर्देश दिए गए हैं, दोषियों के विरुद्ध एफआईआर करने के लिए भी टीम को निर्देश दिए गए हैं, अर्थला तथा सिद्धिक नगर में खाली कराई गई भूमि पर गाजियाबाद नगर निगम का बोर्ड लगाने तथा तार फेंसिंग के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।