देश-दुनिया
महाकुंभ में आईएएस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

महाकुंभ नगर। महाकुंभ पर भगदड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अब नए सिरे से योजनाएं लागू की जाएंगी। उन क्षेत्रों को चिह्नित कर जहां भीड़ का दबाव बढ़ता है, अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती होगी। डायवर्जन पर विशेष जोर रहेगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भीड़ का दबाव बढ़ने न पाए। कई और मार्गों को वन वे किया जा रहा है। संगम पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे और वहां पांच और स्थानों की बैरिकेडिंग की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गुरुवार को यहां पहुंचे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।