शहर-राज्य

नववर्ष मेला की प्रतियोगिताओं में सैकड़ों बच्चों ने लिया भाग

वेलकम इंडिया

मथुरा। नववर्ष मेला समिति मथुरा प्रतियोगिता विभाग के तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के परिणाम और पुरस्कार वितरण 29 मार्च शनिवार को सेठ बी०एन० पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित नवसंवत्सर मेला में दिए जायेंगे। नवसंवत्सर 2082 (हिंदू नववर्ष) के उपलक्ष्य में नववर्ष मेला समिति के प्रतियोगिता विभाग द्वारा जूनियर और सीनियर वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। इसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मेंहदी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में बहनों ने मंगल कलश और सीनियर वर्ग में नृत्य करते हुए राधाकृष्ण की मनोहारी मेंहदी रचाई। प्रतिभागियों ने पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पर्यावरण संरक्षण और सीनियर वर्ग में महाकुंभ का विहंगम दृश्य पर मनोहारी पोस्टर बनाकर उनमें रंग उकेरे। रंग भरो प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के रेखा चित्र और सीनियर वर्ग में छत्रपति संभाजी महाराज के रेखा चित्र में रंग उकेरे गए। सामान्य ज्ञान और निबंध प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। मुकेश शर्मा मीडिया प्रभारी ने बताया कि नवसंवत्सर 2082 की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को सेठ बी०एन० पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित विशाल नववर्ष मेला में रंगोली, रूप सज्जा, लोकगीत, एकल और सामूहिक नृत्य, गायन प्रतियोगिताएं होंगी। सभी चयनित प्रतिभागी मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। प्रतियोगिताओं के परिणाम और पुरस्कार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान मंच से दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता पुरस्कार भी दिया जायेगा। सभी प्रतियोगिताएं प्रभारी एवं मंत्री डॉ० दीपा अग्रवाल, संयोजक हरवीर सिंह, सह संयोजक दीपेश श्रीवास्तव, योगेश कुमार, राजीव पाठक के निर्देशन में हुई। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा, महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, अनिरुद्ध अग्रवाल, गंगाधर अरोड़ा, समीर बंसल, ललिता अग्रवाल, अनुराधा शर्मा, डा० सीमा मिश्रा, रेखा चूड़ामणि, वृषभान गोस्वामी आदि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button