
वेलकम इंडिया
संतकबीरनगर। बृहस्पतिवार को राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद में प्रधानाचार्या डा. सबीहा मुमताज के नेतृत्व में हेल्थ क्लब की स्थापना की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्राओं में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से हेल्थ क्लब की स्थापना की गयी है। इस अवसर पर रैली और पोस्टर कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या डा. सबीहा मुमताज ने बताया कि छात्राओं के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरुरत है कि उसे निखारकर कामयाब बनाना। उन्होंने कहा कि लड़कियों को अपने अंदर से डर निकालकर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर कहकशा बानो, एकता राय, जेबा तबस्सुम आदि मौजूद रहे।