सीजन 3 का भव्य आगाज, संगीत की महफिल में सजी सुरों की शाम

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में रविवार को ढिंढोरा म्यूजिक द्वारा गीतों का सफर के तीसरे सीजन का शानदार शुभारंभ किया गया। यह भव्य संगीतमय कार्यक्रम शहरवासियों के लिए एक यादगार संध्या बन गया, जहां सुरों की मधुर गूंज ने हर दिल को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहिबाबाद विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल थे, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन की भव्यता को और भी बढ़ा दिया। दूरदर्शन के डायरेक्टर त्रिलोकनाथ जी भी मंच पर उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गीतों का सफर नए और उभरते हुए कलाकारों को आगे आने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। ढिंढोरा म्यूजिक के अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार वाइट ने अपनी सुमधुर आवाज से पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया और संगीत की इस खूबसूरत यात्रा को और भी यादगार बना दिया। डॉ. महेश कुमार वाइट न केवल एक सफल व्यवसायी हैं, बल्कि भारतीय संगीत के प्रति उनका प्रेम और समर्पण उन्हें एक प्रेरणास्त्रोत बनाता है। उनके नेतृत्व में ढिंढोरा म्यूजिक ने भारतीय संगीत की विरासत को संरक्षित करने और नए कलाकारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। ढिंढोरा म्यूजिक की प्रबंध निदेशक डॉ. ममता गोयल ने इस मौके पर घोषणा की कि हम अपने प्रतिभाशाली प्रतियोगियों को अपनी आगामी एल्बम और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले कार्यक्रमों में अवसर देंगे। साथ ही, उनकी कला को निखारने में भी पूरा सहयोग करेंगे। कार्यक्रम की शुरूआत दिया और दिशा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना नृत्य से हुई। इसके बाद ‘गीतों का सफर’ सीजन 3 के प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस दौरान जेनया विश्वकर्मा (सीजन 1 जूनियर कैटेगरी की फर्स्ट रनर अप), विपिन दिवेदी (गेस्ट परफॉर्मर), मोहम्मदीन कादरी (सीजन 1 के सेकेंड विनर), लविश्का (सीजन 1 की सेकेंड विनर), विराट शर्मा (सीजन 2 के फर्स्ट विनर), पियूष शर्मा (गाजियाबाद आइडल सीजन 1 के बेस्ट परफॉर्मर) मौजूद रहे। गीतों का सफर भारतीय संगीत की समृद्ध परंपरा को संरक्षित करने का एक बेहतरीन प्रयास है। इस मंच के माध्यम से कलाकारों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि वे संगीत जगत के दिग्गजों से मार्गदर्शन भी प्राप्त करते हैं। इस संगीतमय शाम में शास्त्रीय संगीत की गरिमा, बॉलीवुड हिट्स की ऊर्जा और $गजलों का भावनात्मक आकर्षण देखने को मिला, जिसने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।