चोरी की संपत्ति को छिपाने व चोरी की संपत्ति कोबेईमानी से लेने या रखने के मामले 07 गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी सर्वेश राय व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में का0 वीर बहादुर यादव, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 शुभम कुमार, का0 अरूण हलवाई, का0 दीपक सिंह व चौकी प्रभारी बरदहिया उ0नि0 श्री ललितकान्त यादव, उ0नि0 अशोक कुमार दुबे, हे0का0 छोटेलाल सिंह, का0 मनीष कुमार यादव, का0 शमसेर अली ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए चोरी की संपत्ति को छिपाने व चोरी की संपत्ति को बेईमानी से लेने या रखने के मामले 07 अभियुक्तों साहिद पुत्र मो0 यहिया निवासी मुखलिसपुर चौराहा थाना कोतवाली खलीलाबाद, प्रिन्स कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी बडगो थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर हाल मुकाम मोहल्ला मैलानी थाना कोतवाली खलीलाबाद, सत्यम चौधरी पुत्र रामराज चौधरी निवासी गौसपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद, साहिल जायसवाल पुत्र सुशील जायसवाल निवासी त्रिपाठी मार्केट खलीलाबाद, राहुल कुमार पुत्र बुद्धि सागर निवासी गोला बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद, आदर्श पुत्र स्व0 रामअचल कहांर निवासी गौसपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद, अभिलाष कुमार पुत्र राजकुमार निवासी महास्थान खलीलाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद को औद्योगिक क्षेत्र श्मशान घाट के पास से एक अदद अपाची मोटरसाईकिल, एक अदद रायल इन्फील्ड बुलेट हन्टर मोटरसाईकिल, एक अदद बजाज पल्सर मोटरसाईकिल, 9200 रुपये नगद, 24 अदद मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गिरμतार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोग खलीलाबाद कस्बा व उसके आस पास घुमफिर कर मोबाईल व गाड़ियों की छिनौती करते है। जिसको बेचकर हमलोग मिले रुपये को आपस में बाट लेते है । इस आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 182/2025 धारा 317(2), 317(5) बीएनएस में अभियोग पजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।