सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। डासना स्थित सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल के सभागार में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की प्रतिभा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस खास मौके पर सुंदरदीप ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस (एसडीजीआई) की वास्तुकला विभाग की निदेशक प्रोफेसर अंजलि क्वात्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मासूमियत और हुनर से ऐसा समा बांधा कि हर कोई उनकी प्रस्तुतियों का कायल हो गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे विद्यार्थियों ने नृत्य, कविता पाठ और भाषण के जरिए दर्शकों को भावविभोर कर दिया। दीक्षांत समारोह की परंपरागत पोशाक में जब बच्चों ने मंच पर प्रमाण पत्र और रिपोर्ट कार्ड प्राप्त किए, तो अभिभावकों के चेहरे गर्व और खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अंजलि क्वात्रा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और स्कूल प्रबंधन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही एक सफल शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है और सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना अहलावत ने भी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह समारोह बच्चों के जीवन का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो उन्हें आगे बढे और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करेगा।