शहर-राज्य

डॉक्टर जुबीन एक बार फिर आयुष तेजस अवार्ड से सम्मानित

वेलकम इंडिया

मेरठ। भारत के प्राचीन चिकित्सा विज्ञान आयुष को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से आंतरराष्ट्रीय आयुष कॉन्क्लेव, 2025 का भव्य आयोजन होटल सौरा आगरा में किया गया। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एसपी बघेल केंद्रीय मंत्री गवर्नमेंट आफ इंडिया व दयाशंकर मिश्र आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रहे।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का संचालन सिविक सर्विसेज द्वारा किया गया, जिसमें देश और विदेश से 150 से अधिक आयुष चिकित्सकों ने भाग लिया। प्रोग्राम में मेरठ जिले के कस्बा शाहजहांपुर निवासी शफीक हेल्थ केयर क्लिनिक संचालक डॉक्टर जुबीन खान को आयुष तेजस अवार्ड से सम्मानित किया गया।डॉक्टर जुबिन को यह अवार्ड उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य तथा यूनानी दवाइयों द्वारा टाइफाइड, मोतीझरा, खसरा,ल्यूकेरियल, जैसी बीमारी का सफल इलाज करने के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय ने दिया है। एक माह में यह दूसरी बार है जब डॉक्टर जुबिन को किसी सम्मान से नवाजा गया है इससे पहले उन्हें दिल्ली में आयोजित पांच सितारा होटल में नेशनल अचीवर्स अवार्ड 2025 से फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने सम्मानित किया था। इस मौके पर डॉ जुबीन ने कहा कि मेरे लिए यह एक यादगार पल है,केंद्रीय मंत्री डॉ एसपी बघेल, एवं दयाशंकर मिश्र आयुष मंत्री तथा देश की महान हस्तियों के बीच उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री के हाथों से सम्मानित होना मेरे लिए गौरव की बात है, मैं सम्मान पाकर अभिभूत हूं। सम्मान वितरण की गरिमा तब और बढ़ गई जब स्वयं उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मंच पर उपस्थित होकर डॉक्टरों को उनके योगदान के लिए शुभकामनाएं दीं और राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से आयुष चिकित्सा के समर्थन की नीतियों पर प्रकाश डाला। विशेष अतिथि के रूप में हरिद्वार यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री धर्मवीर सिंह जी ने आयुष को शिक्षा जगत से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।उनकी बातें प्रेरणादायक थीं और उन्होंने बताया कि भारत को आयुष के जरिए “विश्वगुरु” बनने से कोई रोक नहीं सकता।सम्मेलन को सफल बनाने में उ्र५्रू री१५्रूी२ के साथ-साथ ळं७९ीं और रें१३ श््र२्रङ्मल्ल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।इस मौके पर शोएब खान,मुहीब खान, गुड्डू खान, तबारक उल्ला खान, फैसल खान, आबिद खान, चौधरी राय सिंह, नितिन उपाध्यक्ष, अमान खान, आदि ने जुबिन खान को मुबारक बाद दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button