समाजवादी पार्टी कार्यालय पर डॉ राममनोहर लोहिया जी की जयंती बनाई गई

वेलकम इंडिया
हापुड़ । समाजवादी पार्टी कार्यालय जनपद हापुड़ पर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर के द्वारा की गई व संचालन जिला उपाध्यक्ष जिला प्रवक्ता संजय सिंह यादव के द्वारा किया गया समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे माननीय जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर ने बताया की भारत की राजनीति और चिंतन धारा पर जिन गिने-चुने लोगों के व्यक्तित्व का गहरा असर हुआ है, उनमें डॉ. राममनोहर लोहिया प्रमुख रहे हैं। भारत के स्वतंत्रता युद्ध के आखिरी दौर में डॉ राम मनोहर लोहिया जी की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण रही है। 1933 में मद्रास पहुंचने पर लोहिया गांधीजी के साथ मिलकर देश को आजाद कराने की लड़ाई में शामिल हो गए। इसमें उन्होंने विधिवत रूप से समाजवादी आंदोलन की भावी रूपरेखा पेश की। राममनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को फैजाबाद में हुआ था। उनके पिताजी हीरालाल पेशे से अध्यापक व हृदय से सच्चे राष्ट्रभक्त थे। इस अवसर पर पदाधिकारीगण ने अपने विचार व्यक्त किये और माननीय जिला अध्यक्ष ने पी० डी० ए० कार्यक्रम के तहत सभी का आभार व्यक्त किया और उन्होंने श्याम सुंदर जी को फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया कार्यक्रम में उपस्थित रहे पदाधिकारीगण रेशमा यादव जिला अध्यक्ष महिला सभा, राजेश यादव शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष, संजय सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष जिला प्रवक्ता, सीमा तनेजा, दीपिका चुग, सुकुमा, दिल जहां, अंजू, मंजू, पदम सिंह जिला उपाध्यक्ष, रूबी यादव, आदेश गोस्वामी, अख्तर मालिक, श्याम सुंदर, चांद खान, उमार दराज भाटी, अयूब सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष, आसिफ, सुहेल कुरेशी, आस मोहम्मद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक, अंकित जाटव जिला अध्यक्ष लोहिया वहिनी, अति आसोडा, रोहित जाटव, ललित सिंह, संजय गर्ग, इकबाल कुरैशी, कमाल मंसूरी, जितेंद्र कश्यप, रिजवान चौधरी, पुरुषोत्तम वर्मा, प्रीति रानी, पीयूष वाल्मीकि, कुणाल मंडोडिया, रोहित, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।