शहर-राज्यशिक्षा

डीएम साहब 747 छात्र-छात्राओं का भविष्य शिक्षकों के अभाव में अधर में कैसे पड़ेंगे बिन शिक्षकों के छात्र

वेलकम इंडिया

बागेश्वर। प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर शिक्षा देने के वायदे किए जाते रहे हं।वही सरकार द्वारा दुरस्त क्षेत्रों में पहले शिक्षकों को तनाती देने के वायदे किए गए मगर अब भी कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र के गोगिना में शिक्षकों के पद रिक्त होने से ग्रामीणों में सरकार शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी ह। ग्रामीणों ने सरकार और जिला प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी भी दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा देने की सूचनाएं देते हं परंतु जमीनी हकीकत अलग ही ह। कहा कि लम्बे समय से विद्यालय में शिक्षकों की मांग को लेकर विधायक शिक्षाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को लेकर ज्ञापन दे चुके हं परंतु अब तक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नही की गई ह।कपकोट विकास खंड के राउमा विद्यालय गोगिना में 747 छात्रछात्राओं के लिए मात्र दो अध्यापक तनात हं। जबकि कई विदयालयों में दो बच्चों में दो अध्यापक तनात किए गए हं। गोगिना के ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे।उन्होंने शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्चतर माध्यममि विद्यालय गोगिना में 747 छात्र- छात्राएं अध्ययनरत हं। जिनके लिए मात्र दो अध्यापकों की तनाती की गई ह इनमें से एक शिक्षक अधिकांश समय पर विदयालयी अन्य क्रियाकलापों या प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहते हं। जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा ह। कहा की लम्बे समय से छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले उन्हें विद्याध्ययन हेतु सभी विषय के शिक्षक मिले तो बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकती ह।पर छात्र संख्या अधिक होने के बाद दूरस्थ क्षेत्र में पहले शिक्षकों को प्राथमिकता में भेजने की नीति के बाद भी विद्यालय में शिक्षकों का टोटा बना हुआ ह।अब तक सरकार द्वारा यहां पर अतिथि शिक्षकों की तनाती भी नहीं की ह। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया परंतु किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा हजिससे अभिभावकों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा ह। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव में अध्यापकों की तनाती किए जाने की मांग की ह। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने ग्रामीणों को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सीईओ को कार्रवाई के आदेश दिए हं। बता दें कि जनपद के कई विदयालयों में दो से पांच बच्चों के लिए दो-दो अध्यापकों की तनाती की गई ह। जबकि कई दूरस्थ विदयालयों में अध्यापकों की तनाती नियमानुसार नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में ग्राम पंचायत प्रशासक शीतल रौतेला, संजय कुमार, पुष्कर सिंह रौतेला, हयात राम आर्या, दुर्गा सिंह रौतेला, लक्ष्मण राम, भगवत सिंह रौतेला आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button