सीएम योगी आज परखेंगे मौनी स्नानएवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयार

प्रयागराज। इस दौरान वह योगी महासभा के शिविर में जाने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मौनी अमावस्या स्नान तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री आज फिर तीर्थनगरी आएंगे और महाकुंभ नगर में करीब पांच घंटे रहेंगे। इस दौरान वह योगी महासभा के शिविर में जाने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मौनी अमावस्या स्नान तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री एक सप्ताह के भीतर ही शनिवार को तीसरी बार आएंगे। उन्होंने 19 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियों की समीक्षा की थी। साथ ही शंकराचार्य संगम अन्य संतों से मुलाकात की थी। इसके बाद 22 जनवरी को पूरे मंत्रीमंडल के साथ संगम स्नान किया था। साथ ही कैबिनेट की बैठक हुई थी। अब शनिवार को वह फिर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर अरैल में करीब 11:30 बजे उतरेगा। इसके बाद वह पांटून पुल से होते हुए योगी महासभा के शिविर में जाएंगे। फिर कल्याण सेवा आश्रम में जाएंगे।