ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसो.की बैठक में दयाचंद वर्क बोले-मेरठ प्रैस क्लब में सभी पत्रकारों का समावेश होना जरूरी

वेलकम इंडिया
उज्ज्वल रस्तोगी वरिष्ठ पत्रकार । मेरठ। मंगलवार को सर्किट हाउस में ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई इस बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पत्रकार पदाधिकारियों ने भाग लिया मुख्य मुद्दा मेरठ प्रैस क्लब में सभी पत्रकारों के समावेश होना जरूरी है। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए जिला स्तर पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार को सचिव व विपिन हरित को महामंत्री बनाया गया। सर्किट हाउस में सुबह 10 बजे बुलाई गई बैठक लगभग दो घंटे चली। जिसकी अध्यक्षता संजीव तोमर व संचालन शिव कुमार ने किया। बैठक में पत्रकार संगठन में नये साथियों का परिचय कराते हुए संगठन में जिम्मेदारी सौंपी गई इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक दयाचंद वर्क को प्रदेश नागरिक निगरानी समिति में शामिल किए जाने पर सभी पत्रकार साथियों ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री वर्क ने संगठन में नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने कहा अब आप अकेले नहीं बहुसंख्यक हो गये है । संगठन सबका है पदाधिकारियों को एक आम सदस्य बनकर कार्य करना है और पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा की ओर बढ़ने में सहयोग करना है वहीं उन्होंने मेरठ प्रेस क्लब नव कार्यवाहक समिति सदस्य रवि शर्मा व विनोद गोस्वामी को सुझाव दिया कि प्रैस क्लब में सभी पत्रकारों का समावेश होना जरूरी है। बैठक में ग्रामीण अंचल पत्रकार एसोसिएशन के नाम को लेकर प्रदेश संरक्षक श्रीकांत अस्थाना ने इस संशय को दूर करते हुए बताया इसका अर्थ पुरा देश है क्योंकि शहर की जड़ें गांवों में ही है देश का अस्सी प्रतिशत जीवन गांवों में है। उन्होंने कहा अगर नाम परिवर्तन की आवश्यकता होगी तो बैठकर तय किया जाएगा। राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी ने नए कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में संगठन का विस्तार बहुत तेजी से हुआ है और शीघ्र ही भंग करी गई प्रदेश कार्यकारिणी में योग्य पत्रकार साथियों का समावेश किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक दया चंद्र वर्क , मनोज कुमार कश्यप, प्रदेश संरक्षक रवि शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेश कुमार ,प्रदेश संगठन मंत्री रामबाबू दुबे, प्रदेश सचिव अभिषेक द्विवेदी, क्षेत्रीय प्रभारी उदयवीर सिंह, विनोद गोस्वामी,क्षेत्रीय अध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष, पंकज शर्मा, अशोक कुमार,जाकिर तुर्क , प्रमोद तेवतिया, राजवीर सिंह मलिक, अनिल कुमार विश्वकर्मा, विपिन कौशिक ललित सिंह हरविंदर सिंह मोहम्मद शाकिर फरीदी आदि उपस्थित रहे।