
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित अपनी पहली रैली में आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया। रैली में योगी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का जिक्र करते हुए AAP की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाए।
महाकुंभ का जिक्र करते हुए AAP पर निशाना
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ भव्यता से आयोजित हो रहा है, जहां अब तक 10 करोड़ श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप, देश और दुनिया के लोग संगम में स्नान कर रहे हैं। अगर मैं और मेरे मंत्रिमंडल के साथी गंगा में स्नान कर सकते हैं, तो क्या आम आदमी पार्टी के नेता यमुना में स्नान कर सकते हैं?”
दिल्ली में बदहाल व्यवस्था का आरोप
दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह राष्ट्रीय राजधानी है। लेकिन NDMC इलाके को छोड़ दें, तो पूरी दिल्ली बदहाल हो चुकी है। सड़कें गड्ढों में समाई हुई हैं या गड्ढे सड़कों पर बने हैं। दिल्ली में गंदगी का ढेर है, सीवर सड़कों पर बह रहा है, और पानी की किल्लत आने वाली है।”
उन्होंने कहा कि AAP की नाकामी का खामियाजा वृंदावन और मथुरा के लोगों को भी उठाना पड़ रहा है। योगी ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों को पनपने नहीं दिया, जबकि यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का काम किया जा रहा है।
‘दिल्ली दंगों में AAP पार्षदों का हाथ’
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि दिल्ली में हुई दंगे सुनियोजित साजिश का नतीजा थे और इसमें AAP के पार्षदों की भूमिका पाई गई। उन्होंने कहा, “जो अन्ना हजारे को धोखा दे सकता है, वह पूरे देश को भी धोखा दे सकता है।”
‘अब AAP की सरकार नहीं आएगी’
योगी ने यह भी कहा कि दिल्ली में अब AAP की सरकार नहीं बनने वाली। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में यूपी से तीन गुना ज्यादा बिजली के दाम वसूले जा रहे हैं, लेकिन 24 घंटे बिजली नहीं दी जाती। उन्होंने कहा, “जो लोग राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हों, उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।”
योगी आदित्यनाथ ने अंत में कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को कूड़ाघर का अड्डा बना दिया है, और अब लोग विकास के मॉडल के रूप में उत्तर प्रदेश की ओर देख रहे हैं।