बॉक्स ऑफिस पर छा गई ‘छावा’ मंगलवार को 24 करोड़ की कमाई की

नई दिल्ली। विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर अब तक धांसू कमाई की है। आइए जानते हैं कि मंगलवार को फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की। आमतौर पर वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन लगातार कम होता है, लेकिन ‘छावा’ के साथ ऐसा होता नहीं दिख रहा। शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन 24.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, सोमवार को फिल्म ने 24 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘छावा’ के दिन से ही छावा बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। शुक्रवार को फिल्म ने 31 करोड़ रुपये से अपने शुरूआत की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की रफ़्तार तेज नजर आई थी। शनिवार को फिल्म ने 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने 48.5 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन कर फिल्मी दिग्गदों को चौंका दिया था। इस तरह पहले वीकएंड में फिल्म का कुल कलेक्शन 116.5 करोड़ रुपये बटोर डाले थे। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो ‘छावा’ में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं।