दरोगा सहित पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड महकमे में मचा हड़कंप

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन टांडा ने खिवाई चौकी पर एक्शन लेते हुए चौकी इंचार्ज सहित 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं दरअसल यह कार्रवाई गोकशी रोकने में नाकाम होने पर की गई है एसएसपी की पिछले दो दिनों में 14 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी जिसके बाद पूरे डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है खिवाई के जंगल में मंगलवार को कुछ किसान गन्ना छिलाई करने के लिए निकले थे इस दौरान एक गड्ढे में उन्हें पशु अवशेष दिखाई दिए इसकी भनक लगते ही बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया जिस कारण सीओ सरधना को भी मौके पर पहुंचना पड़ा शुरुआती छानबीन में खिवाई चौकी की लापरवाही उजागर हुई जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई इसी रिपोर्ट को आधार बनाते हुए एसएसपी विपिन टांडा ने बुधवार को उप निरीक्षक रामवीर सिंह मुख्य आरक्षी अशोक कुमार एवं नीरज सिंह के अलावा आरक्षी भूपेंद्र यादव विवेक कुमार और अमित पवार को निलंबित कर दिया कप्तान की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया यह पहला मामला नहीं है जब खिवाई चौकी अंतर्गत गोकशी हुई है करीब एक माह पहले भी इसी क्षेत्र में गौकशी हो चुकी है जिस पर एसएसपी ने सरूरपुर पुलिस को फटकार लगाई थी लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एसएसपी डॉ विपिन टांडा इन दोनों एक्शन में है पिछले दो दिन के भीतर उन्होंने कुल 14 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरने का काम किया है जिससे विभाग में हड़कंप मचा है दो दिन पहले ही उन्होंने डायल 112 की पीवीआर पर तैनात 8 पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए थे आठ पुलिस कर्मियों में एक महिला पुलिस कर्मी भी शामिल है इस मामले में विपिन टांडा ने बताया कि जिन 14 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है उनकी बड़ी लापरवाही उजागर हुई थी इसी के चलते उन पर कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही वारदात नहीं की जाएगी