राजनीति

भाजपा की जिला बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई संपन्न

वेलकम इंडिया

मोदीनगर, (अनिल वशिष्ठ)। भाजपा जिला गाजियाबाद की बैठक जिला कार्यालय नेहरू नगर गाजियाबाद में भाजपा जिला अध्यक्ष चैन पाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष चैनपाल सिंह ने भाजपा के आगामी आयाम एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सामाजिक स्तर पर हम सभी को समर्थन जुटाना है ताकि एक राष्ट्र एक चुनाव से सरकारी संसाधनों की बबार्दी रुकेगी सुरक्षा बलों पर दबाव कम होगा और नागरिक एक साथ मतदान कर पाएंगे। जिससे भागीदारी बढ़ेगी और लोकतंत्र और सशक्त बनेगा। भाजपा प्रदेश द्वारा बनाए गए जिला समन्वयक पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बताया की प्रत्येक जिले से नगर पालिका एवं नगर पंचायत से समर्थन पत्र लेकर माननीय राष्ट्रपति जी को स्पीड पोस्ट करना है। वन नेशन वन इलेक्शन अभियान में महिला मोर्चा युवा मोर्चा किसान मोर्चा एवं एंजियो प्रकोष्ठो को सम्मेलन करने है । इसी के तहत एक प्रबुद्ध जन समागम भी जिले में कराया जाना है जिसमें प्रभुदजनों की भागीदारी होगी माननीय सांसद एवं विधायक को भी विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने हैं। बैठक में मुख्य रूप से वर्तमान जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान जितेंद्र चित्तौड़ा रामकुमार त्यागी सुधीर पगड़ी अमित चौधरी नवीन जायसवाल सोलत पाशा वीरेंद्र यादव कोमूदी चौधरी पवन सोम हिमांशु शर्मा देवेंद्र चौधरी राजकुमार यादव अनिल प्रजापति राहुल श्याम सुंदर राहुल बैसला प्रदीप गहलोत आकाश गौतम सुदेश भारद्वाज धजय खारी विनय गुर्जर सलाउद्दीन सैफी संजय चौधरी देवेंद्र सांगवान रविंद्र पवार अनुज त्यागी जयवीर जिले सिंह सहित कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button