बेटी बचाओ अभियान व पंजाबी फैडरेशन 14 जून को सामूहिक विवाह समारोह करेंग

वेलकम इंडिया
फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान व पंजाबी फैडरेशन की मीटिगं सैक्टर 10 कार्यालय में वासुदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में सम्मपन हुई। कार्यक्रम में बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद ने बताया कि दोनों सस्थायें मिलकर 14 जून को लक्ष्मी नारायण मन्दिर सैक्टर 14 में जरूरतमंद बेटियों का सामूहिक विवाह करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक 2 बेटियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है तब तक कुछ और बेटियाँ भी आ सकती हैं। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था पहली बार सामूहिक विवाह कार्यक्रम करने जा रही है इस कार्यक्रम को बहुत ही धूमधाम से शहर की जनता के सहयोग से किया जायेगा। आजाद ने कहा वासुदेव अरोड़ा जी के आग्रह पर बेटियों के विवाह के बाद एक वर्ष तक बेटियों को सभी त्यौहारों पर शगुन हमारी संस्था द्वारा दिया जायेगा जोकि एक अलग पहल है। पंजाबी फैडरेशन फरीदाबाद के अध्यक्ष वासुदेव अरोड़ा ने बताया कि हम प्रत्येक वर्ष में दो बार सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया करेंगे और जितनी भी बेटियाँ आयेंगी समाज के सहयोग से सबका विवाह हमारी संस्था करायेगी। उन्होंने कहा कि इस पुण्य कार्य के लिये शहर के बहुत लोग सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप अच्छे और सच्चे मन से कोई भी कार्य करेंगे तो सहयोगीयों की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि विवाह कार्यक्रम विधिवत, भव्य व हिन्दू रिति रिवाजों से किया जायेगा। इस मौके पर रमेश मक्कड़, अरविन्द बावा, वासुदेव अरोड़ा, हरीश चन्द्र आजाद, जगदीश भाटिया, अशोक भाटिया, विनोद सहगल, चन्द्र मोहन स्वामी, मंगू जी, मुंजाल जी, किशन भटेजा और जवाहर लाल उपस्थित थे।