पुलिस ने नशे की 304 टैबलेट सहितदो युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वेलकम इण्डिया
ककरहवा/सिद्धार्थनगर। मोहाना पुलिस ने 304 गोली नशे की दवा के साथ दो आरोपियों को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर चालान कर दिया। एसओ मोहाना अनूप मिश्र कुमार ने बताया कि वह हम राहियों के साथ क्षेत्र गश्त पर थे। इसी दौरान दो व्यक्ति ककरहवा जंगल के पास मगरहिया मोड पर तेजी से जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 304 गोली नशे की दवा बरामद हुई। पकड़े गए दोनों अभियुक्त मोहाना थाना के मैनुद्दीन निवासी बर्डपुर नंबर चार टोला माधोपुर और नियाज अहमद निवासी बर्डपुर नंबर टोला छोटकी बेलहरी के रूप में हुई। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करके चालान कर दिया। पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी ककरहवा राकेश कुमार त्रिपाठी शामिल रहे।