ग़ाज़ियाबाद

मंडलायुक्त ने गाजियाबाद नगर निगम में चल रहे कार्यों व योजनाओं को ली जानकारी

गाजियाबाद। मेरठ मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद द्वारा गाजियाबाद नगर निगम अंतर्गत चल रहे कार्यों और योजनाओं को लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह का मालिक एवं निगम अधिकारियों के साथ बैठक की गई। नगर आयुक्त ने गाजियाबाद नगर निगम में चल रहे कार्यों, योजनाओं व आगामी योजनाओं पर विस्तृत प्रेजेंटेशन भी दी। लगभग 44 बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी साझा की गई। मंडलायुक्त द्वारा गाजियाबाद नगर निगम की हाईटेक पद्धति को देखते हुए अन्य नगर निकायों को भी इसी तर्ज पर आधुनिकीकरण की तरफ रफ्तार बढ़ाने के लिए टीम को कहा। मेरठ नगर निगम के साथ-साथ अन्य नगर पालिका नगर पंचायत भी गाजियाबाद नगर निगम की तर्ज पर अपने-अपने विभागों को हाईटेक बनाए जाने को लेकर प्लानिंग करने के लिए टीम को निर्देश दिए। गाजियाबाद नगर आयुक्त द्वारा शहर में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए चल रहे कार्यों मियावाकी पद्धति से पौधा रोपण, सड़कों को धूल मुक्त बनाने, तालाबों का जीर्णोद्धार, ओपन जिम की व्यवस्था, बायोडायवर्सिटी पार्क, योजना उपवन योजना, हरित शवदाह ग्रह, व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम, इंदिरापुरम में चल रहे कार्य, कैमरा इंटीग्रेशन 311 ऐप, माय जीएनएन  पोर्टल, इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई। इसी के साथ परियोजनाओं के बारे में भी बताया, जिसमें उत्तरांचल भवन, पूर्वांचल भवन, वाल्मीकि भवन, मल्टीलेवल कार पार्किंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल का गठन, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, स्पोर्ट प्लाजा, मॉडर्न कर्कश प्लांट और गाजियाबाद की एंट्री गेट के बारे में भी प्रेजेंटेशन दी गई। नगर आयुक्त द्वारा ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड के चल रहे कार्य के बारे में भी मंडलायुक्त को अवगत कराया। नगर आयुक्त ने बताया गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत चल रहे कार्यों को मंडला आयुक्त द्वारा सरहाया गया। हाईटेक पद्धति से गाजियाबाद नगर निगम अन्य निगम में बेहतर स्थान पर है। इसी क्रम में और अधिक शहर हित में बेहतर कार्य करने के लिए मार्गदर्शन भी किया गया। टीम को मोटिवेशन मिला, स्वास्थ्य विभाग के चल रहे कार्यों को भी साझा किया गया। जिसमें स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन, वेस्ट प्लांट, सीएनजी प्लांट, ड्राई वेस्ट प्लांट, ट्रिपल आर सेंटर, वेस्ट टू वंडर पार्क की जानकारी भी दी गई। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा मॉडर्न स्पॉट प्लाजा, बायोडायवर्सिटी पार्क को रफ्तार देने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनेंद्र कुमार, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, जीएम जलकल केपी आनंद, एमएनएलपी विवेक सिंह, ऑडिटर विमलेश सिंह, ऑडिटर रोहताश शुक्ला, एएओ जेपी सिंह, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button