असदुद्दीन ओवैसी ने फाड़ा वक्फ संशोधन विधेयक, कहा इसका मकसद मुसलमानों को जलील करना

नई दिल्ली। हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को फाड़कर इसका विरोध किया। उन्होंने इसे मुसलमानों के ईमान पर हमला करार दिया और कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने मुसलमानों के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद 25, 26 का उल्लंघन है। ओवैसी ने आगे कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों के साथ अन्याय है। विधेयक पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इसका मकसद मुसलमानों को जलील करना है। मैं गांधी की तरह इस विधेयक को फाड़ता हूं। ओवैसी ने कहा, यह विधेयक भारत के मुसलमानों को ईमान और इबादत पर हमला है। (पीएम) नरेंद्र मोदी की हुकूमत ने इस देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। यह जंग न सिर्फ मेरे शरीर पर है, बल्कि मेरी आजादी, मेरी सामाजिक और आर्थिक स्थिति, मेरी शहरीयत पर है। मेरे मदरसों-मस्जिदों और दरगाहों को निशाना बनाया जा रहा है।