खेल

सुभारती विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

वेलकम इंडिया

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑल इंडियन यूनिवर्सिटीज की ओर से पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग महिला व पुरुष वर्ग चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के मांगल्य प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाको किक बॉक्सिंग फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज, क्षेत्रीय खेल अधिकारी डॉ.अतुल सिन्हा, वाको इंडिया के सलाहकार सदस्य डॉ.दिनेश रघुवंशी, राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ की महासचिव रिचा सिंह, एथलेटिक्स एसोसिएशन मेरठ के सचिव अन्नू चैधरी, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी हरियाणा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.मस्तराम एवं कार्यक्रम के संयोजक व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान फाइन आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल ने देश के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए सुभारती विश्वविद्यालय को आयोजक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय शैक्षिक गुणवत्ता एवं भव्य परिसर के लिए देश में विख्यात है और विशेष रूप से खेल के क्षेत्र में विश्वविद्यालय उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए सभी से देशहित में योगदान देने की अपील की। मुख्य अतिथि वाको किक बॉक्सिंग फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आयोजन करने हेतु सुभारती विश्वविद्यालय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है और उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है। उन्होंने कहा कि किक बॉक्सिंग से विद्यार्थियों में शारीरिक व मानसिक बल आएगा। उन्होंने जनरल मोहन सिंह खेल मैदान पर बने किक बॉक्सिंग रिंग की प्रशंसा करते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजन की सराहना की। उन्होंने किक बॉक्सिंग के इतिहास व इसके भविष्य से सभी को रूबरू कराया। किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संयोजक व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 25 मार्च तक आयोजित होगी। देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 100 विश्वविद्यालयों के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए हैं। किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप हेतु विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह खेल मैदान में रिंग बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button