हापुड़ में सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को कुचला, दो की जान गई

हापुड़ में तेज रफ्तार का कहर: स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक दर्दनाक सड़क हादसे को अंजाम दिया। स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी और करीब 200 मीटर तक घसीटता रहा। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्कॉर्पियो को रुकवाकर युवकों को गाड़ी के नीचे से निकाला। गंभीर हालत में दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
तेज रफ्तार बनी जानलेवा
मृतक दोनों युवक पिलखुवा कस्बे के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना उस समय हुई जब स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से हापुड़ की ओर से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। इस दौरान चालक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरते ही स्कॉर्पियो के नीचे आ गए और गाड़ी उन्हें घसीटती रही। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों से संपर्क कर उनकी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना में शामिल स्कॉर्पियो चालक और उसमें मौजूद अन्य लोगों की पहचान के लिए टीम को लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोग हैरान और गुस्से में
इस दर्दनाक घटना से इलाके के लोगों में शोक और आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा।