शहर-राज्य

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा

वेलकम इंडिया

बुलंदशहर .सबदलपुर से ऊंचागांव के लिए सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें घटिया सामग्री लगाए जाने का आरोप है। ग्रामीणों के विरोध करने पर नाराज ठेकेदार के कर्मचारी ने ग्रामीणों के साथ गाली गलौज करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है, कि सड़क के निर्माण में ठेकेदार तय मानक के तहत सड़क का निर्माण नहीं कर रहा है। ज्यादा मुनाफे के चक्कर में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिसकी वजह से सड़क समय से पहले ही उखड़ने लगेगी। घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोष है। ग्रामीण नितिन कुमार, गंगाशरन, नवेश कुमार, हेमसिंह, शंकर, शिवम, चमन सुखवीर सिंह, अमन कुमार, योगेंद्र, विपिन, परवीन सिंह, व अन्य लोगों ने बताया कि मिट्टी के ऊपर ही सड़क निर्माण कराया जा रहा है। उच्च अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण की एक बार भी जांच नहीं की गई। जिसके कारण ठेकेदार अपनी मनमर्ज़ी से सड़क का निर्माण कर रहा है। जिसका विरोध करने पर ठेकेदार के कर्मचारी ने ग्रामीणों को गाली गलौज करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button