छत्तीसगढ़ में 25 लाख के इनामी सुधीर समेत तीन नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे का अभियान जारी है। दंतेवाड़ा में सुरक्षा बल ने मंगलवार को 25 लाख रुपये के इनामी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया। तेलंगाना के वारंगल जिले के तारलापल्ली का रहने वाला सुधीर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसीएम) का सदस्य था और उसे नक्सलियों का थिंकटैंक माना जाता था। बीजापुर जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुधीर के अलावा डीकेएसजेडसीएम के दो-दो लाख के इनामी नक्सली मन्नू बारसा व पंडरु अतरा को भी मारने में सुरक्षा बल को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि गीदम के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा तथा इकेली के पास के जंगलों में नक्सली प्लाटून नंबर 16 की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इस पर दंतेवाड़ा डीआरजी व बस्तर फाइटर की टीम को भेजा गया था। गश्त के दौरान सुबह लगभग आठ बजे मुठभेड़ शुरू हो गई। दोपहर तक दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। बाद में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने तीनों नक्सलियों के शव बरामद किए। बता दें कि प्रदेश में इस वर्ष अब तक 122, जबकि पिछले 14 महीनों में 361 नक्सली मारे गए हैं।