बसी बांगर में दिल्ली से आए युवक गंगा में डूबा, तलाश जारी

प्रिंस कुमार राणा बुलंदशहर
18 घंटे बाद भी श्यामलाल का कोई पता नहीं
बुग़रासी : चौकी क्षेत्र के बसी बांगर में शुक्रवार शाम अपने करीबी मित्रों के यहां दिल्ली से घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान चारों लोग गंगा पर स्नान करने पहुंच गये। चारों लोगों ने इससे पूर्व गंगा पर घूमने का वीडियो भी बनाया। स्नान के दौरान दिल्ली द्वारका निवासी 62 वर्षीय श्यामलाल वाल्मिकी व बेटा आकाश उर्फ गन्नी पानी में डूबने लगे। साथी लक्ष्मीबाई नगर निवासी आर्यन व विवेक ने शोर मचाया शुरू कर दिया। शोर पर दौडे स्थानीय लोगों ने आकाश को पानी ने बाहर निकालकर बचा लिया। स्नान के दौरान श्यामलाल गहरे पानी में चला गया। उसने मदद के लिए शोर मचाया ।

दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। श्यामलाल का देर रात तक काफी खोजबीन के बाद कोई सुराग नही लग सका अगले दिन शनिवार को एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और श्यामलाल की तलाश में जूटी लेकिन दोपहर तक श्याम लाल का कोई पता नहीं लग सका परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
शुक्रवार शाम लगभाग 6:05 बजे गंगा नहाने के लिए गये थे अभी अचानक तेज पानी के भाव में बह गए सूचना पाकर 6.45 पर पुलिस मौक पर पाहुंच गई
