ग़ाज़ियाबाद

थाने में व्यापारियों ने मुंडवाए सिर के बाल, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। कुछ दिन पूर्व एक महिला मीडियाकर्मी ने भाजपा नेता सरदार सिंह भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान के साथ एक होटल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। भाजपा नेता सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान और ढाबा संचालक सुभाष ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया। सरदार सिंह भाटी का आरोप है शिकायत करने वाली महिला पर पहले भी उगाही के आरोप लगते रहे हैं। सोमवार को सरदार सिंह भाटी, कालीचरन पहलवान, भाजपा के अनेक कार्यकर्ता व सैंकड़ों व्यापारियों ने शालीमार गार्डन थाने का घेराव किया। लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए थाने में ही मुंडन भी करवाया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को यह अल्टीमेटम भी दिया कि अगर पुलिस ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए उनके खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट निरस्त नहीं की तो भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं के सहित व्यापारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। बता दे की प्रदर्शन इस कदर बढ़ गया कि व्यापारियों ने विरोध में अपने कपड़े उतार दिए और थाने में ही सिर के बाल मुंडवा दिए।भाजपा नेता सरदार सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस बेवजह राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय व्यापारियों को परेशान कर रही है इसके विरोध में व्यापारियों ने अपने कपड़े उतार दिए और सिर मुंडवा कर थाना परिसर में बैठ गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button