पहली बार मे ही छात्र छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम सैक्रोसेन्ट पब्लिक स्कूल खीरी

वेलकम इंडिया
खीरी टाउन खीरी:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के नतीजे आने के बाद छात्र छात्राओं में एक खुशी की लहर है।तो वही कस्बा खीरी स्थित एक मात्र इंग्लिश मीडियम स्कूल सैक्रोसेन्ट पब्लिक स्कूल की बात की जाये तो बताते चले स्कूल के छात्रछात्राओ के भी चेहरे खिल उठे है।बता दे कि कस्बा खीरी स्थित सैक्रोसेन्ट पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने स्कूल का गौरव बढ़ाते हुए पहली बार मे ही सफलता के झंडे गाड़ दिये।और 80% से अधिक अंक प्राप्त करके ये बात साबित कर दी काबिलयत किसी की मोहताज नहीं होती। प्रशंसा करनी होगी यहाँ पर स्कूल की एमडी श्रीमती रुचि बरतरिया व स्कूल के समस्त टीचर्स की जिन्होंने स्कूल छात्र छात्राओं पर अपना ध्यान देते हए हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा को लेकर बेहतरीन तैयारी करवाई थी।इस स्कूल की पढ़ाई दशार्ती है कि पहली बार मे ही 100% स्टूडेंट्स पास हुए।आइये नजर डालते है इस स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओ पर जिन्होंने स्कूल का गौरव तो बढ़ाया ही साथ ही अपने पैरेंट्स, अपने टीचर्स, तथा अपने कस्बे का नाम रौशन किया।