तीन दिवसीय भद्रकाली महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन

बागेश्वर। कांडा तहसील के भद्रकाली में आयोजित तीन दिवसीय भद्रकाली महोत्सव का रंगारंग समापन हो गया है।क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र में आयोजित महोत्सव का क्षेत्रीय लोगों ने खूब लुत्फ उठाया।मन्दिर समिति द्वारा आयोजित महोत्सव का पूर्व विधायक ललित फर्श्वाण ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की सराहना करते हुए महोत्सव को क्षेत्रीय कला सँस्कृति और परस्पर क्षेत्रीय एकता का प्रमुख साधन बताते हुए मेलों के माध्यम से क्षेत्रीय पहचान को देश विदेश तक पहुचाने का प्रमुख साधन बताया।मेले में लोककलाकार जीतेन्द्र तोम्यकाल, पुष्कर महर लक्ष्मण रावत के गानों पर दर्शकखूब झूमे।महिलाओं ने चाचरी गायन किया।साथ ही हास्य कलाकार जीवन दानू ने भीअपने रँगीले अंदाज से दर्शकों को खूब गुदगुदाया।मेला समिति के अध्यक्ष केवलानंद पांडेय दरपान गैड़ा संयोजक राजेन्द्र गैड़ा गणेश धामी सहित क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवक और वरिष्ठ अधिवक्ता एड गोविन्द सिंह भंडारी ने महोत्सव में पहुँचे अतिथियों का स्वागत किया।यहां विद्यालयी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ बाहर से आए हुए कलाकरों ने दर्शको को खूब लुभाया।वही महोत्सव में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र टंगड़िया पूर्व प्रमुख गोपा धपोला ने भी प्रतिभाग किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन भी हुआ। इस दौरान मंदिर समिति संरक्षक योगेश पंत, कमल रावत सुनील रावत दयाल सिंह नेगी योगेश धामी सोहन सिंह भंडारी आन्नद धपोला पंकज गैड़ाआदि मौजूद थे।