अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का सख्त रुख केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के सामने चली कार्रवाइ

वेलकम इंडिया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने शुक्रवार सुबह जोन-2 में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। यह कार्रवाई केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के सामने नगर निगम की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में की गई। अभियान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जिसमें टीम ने फूल मंडी से लेकर चरक चौराहा होते हुए ट्रॉमा सेंटर के सामने तक के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस अभियान में पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान, जोनल सेनेटरी आॅफिसर (ेरड) राम सकल यादव सहित जोन-2 के कई अधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम की टीम ने सार्वजनिक मार्गों और फुटपाथों पर कब्जा कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों और ठेलेवालों के खिलाफ सख्ती बरती। अधिकारियों के अनुसार, ट्रॉमा सेंटर के सामने और आस-पास के इलाकों में लंबे समय से अवैध अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या बनी हुई थी। केजीएमयू जैसे बड़े अस्पताल के पास लगातार लगने वाले जाम के कारण न केवल आमजन को परेशानी होती थी, बल्कि आपातकालीन सेवाओं, विशेषकर एंबुलेंस को भी समय पर अस्पताल पहुंचने में बाधा आती थी। मरीजों और उनके परिजनों को रोजाना इस अराजकता से गुजरना पड़ता था। कार्रवाई के दौरान टीम ने कुल 7 बेंच, 4 ठेले, 22 स्टूल, 3 छोटे व बड़े सिलेंडर समेत अन्य अवैध सामग्री को जब्त किया। यह सामान सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से रखा गया था, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जब्त सामान को नगर निगम के गोदाम में सुरक्षित जमा कराया गया। इसके अलावा, टीम ने फूल मंडी क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले 9 ठेला संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 3900 रुपये का चालान किया। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था और यातायात संचालन में बाधा डालने वालों के खिलाफ आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें और नगर निगम के नियमों का पालन करें। नगर निगम का उद्देश्य लखनऊ को स्वच्छ, अतिक्रमण मुक्त और सुगम यातायात वाला शहर बनाना है।