पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

वेलकम इंडिया
बागेश्वर,पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके द्वारा समस्त प्रभारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों एवं अराजक तत्वों/मनचलों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के बाद पुलिस अब सख्त हो गई है।पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल शाह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी व पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रांन्तर्गत सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 52 लोगों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । साथ ही सार्वजनिक स्थलों/ धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गन्दगी करने व हुड़दंग करने वाले कुल 14 व्यक्तियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल शाह द्वारा ड्यूटी में मौजूद कर्मचारियों को सर्तकता से ड्यूटी करने व संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गए। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से शराब पीकर वाहन नही चलाने, कभी भी सड़क पर ओवर स्पीडिंग नही करने, सभी चालकों को यात्रियों की सुरक्षा को प्रधान समझते हुए शराब पीकर वाहन नही चलाने की अपील की।इस दौरान चेकिंग अभियान में एसएसआई खष्टी बिष्ट,यातायात प्रभारी चंदन सिंह भंडारी, सहित अन्य पुलिस उपनिरीक्षक मौजूद थे।