महापौर ने सरकारी संपत्तियों का निरीक्षण कर चलवाया बुलडोजर

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने ‘सरकारी भूमि बचाओ अभियान के तहत एक और बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को महापौर स्वयं नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चला रही हैं और किसी भी शिकायत पर स्वयं निरीक्षण हेतु पहुंच रही हैं। हाल ही में महापौर को मीठापुर सिज्वान नगर के खसरा संख्या 333, डूंडाहेड़ा के खसरा संख्या 123, 122, बेहरामपुर में 164 और डूंडाहेड़ा के खसरा 106, 193, 194 पर अवैध कब्जों की सूचना मिली। सूचना मिलते ही महापौर ने मौके पर संबंधित अधिकारी, जोनल प्रभारी टीम तथा स्थानीय पार्षदों को बुलाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नगर निगम की भूमि पर दोबारा निर्माण किया गया है, जबकि पूर्व में भी यहां तोडफोड़ की जा चुकी थी। इस पर महापौर ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और बेहरामपुर क्षेत्र में लगभग 5500 वर्गमीटर भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कराया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। महापौर सुनीता दयाल ने अवैध निर्माण करने वालों को समय रहते अपने सामान हटाने की अपील की, ताकि किसी के भी सामान का नुकसान न हो। इसके साथ ही सुरेश कुमार त्यागी, जगवीर एवं श्याम लाल द्वारा नगर निगम की भूमि पर अवैध कमरे बनाकर तथा खेती के लिए पट्टा देकर पैसे कमाने की शिकायत पर महापौर ने सख्त कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए। महापौर का कहना है कि नगर निगम की कई भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है और बाद में अदालत में केस डालकर कार्यवाही रुकवा देते हैं। परंतु नगर निगम अब कानूनी तरीके से इन मामलों में केस जीतकर अधिकतम भूमि को कब्जे से मुक्त कराएगा। इसी क्रम में उपरोक्त स्थानों पर कार्रवाई की गई और भविष्य में भी भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।