स्कूलों में पढ़ाया जाएगा सड़क सुरक्षा का पाठ, दस हजार बच्चों की मौत के बाद टूटी नींद

नई दिल्ली। बढ़ते सड़क हादसे और उनमें हर साल हो रही हजारों बच्चों की मौतों पर सख्त रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार ने देश भर के स्कूलों में यातायात सुरक्षा अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। इस दौरान प्रत्येक स्कूलों में यातायात सुरक्षा को लेकर विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसमें बच्चों को यातायात से जुड़े नियमों की सीख जाएगी। साथ ही बताया जाएगा कि सड़क पर चलने के दौरान उन्हें इसका किस तरह से पालन करना चाहिए। इसके अतिरिक्त यातायात सुरक्षा से जुड़े पाठ को भी जल्द ही स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने पर सहमति बनी है। वहीं स्कूलों के आसपास के पूरे क्षेत्र को सेफ स्कूल जोन घोषित करने और स्कूली बसों व वैन को कड़े सुरक्षा मानकों से लैस करने के भी निर्देश दिए है। सड़क हादसों से स्कूली बच्चों को बचाने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बुधवार को हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में दोनों ही मंत्रालयों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के पास हुई सड़क दुर्घटनाओं में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इनमें करीब 10 हजार मौतें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की हुई है।