छात्रवृत्ति परीक्षा में मोदी कॉलेज के पांच छात्रों ने बाजी मारी

मोदीनगर ( अनिल वशिष्ठ )। छात्रवृत्ति परीक्षा में डॉ के एन मोदी कॉलेज के 5 छात्रों ने इस वर्ष भी बाजी मारी। अब नोवीं से 12 वीं क्लास तक प्रत्येक को 48000 रुपए की मिलेगी छात्रवृत्ति आज डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर के 5 छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होने पर प्रधानाचार्य डॉ सतीश चंद्र अग्रवाल ने बधाई दी और एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें सफल छात्रों को प्रतीक चिन्ह व माला और पटका पहना कर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ उनके कक्षा अध्यापक तेजवीर सिंह ,राम रतन वर्मा जी को भी प्रधानाचार्य ने पटका पहनाकर सम्मानित किया। जिले में नवंबर 2024 में यह परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें विद्यालय के लगभग 30 छात्रों ने भाग लिया। गाजियाबाद जिले से कुल 131 छात्र सफल हुए। जिनमें से 5 छात्र मोदी कॉलेज के है। जिनमे जतिन पुत्र योगेंद्र, हृदयांश भारती पुत्र देवेंद्र,निशांत पुत्र पवन कुमार,वंश पुत्र श्री रवि कुमार ,रितिक कुमार पुत्र प्रवीण कुमार हैं।पिछले साल भी 13 छात्रों का चयन इसी परीक्षा में हुआ प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश अग्रवाल ने बताया कि पिछले लगभग 8 सालों से प्रत्येक वर्ष लगभग 15 छात्र इस छात्रवृति परीक्षा में सफल होकर प्रतिवर्ष 12000 रुपए की छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रकार प्रत्येक छात्र को लगातार चार वर्षो तक 48000 की छात्रवृत्ति प्राप्त हो रही है जो किसी भी छात्र के लिए कम राशि नहीं है ।छात्रवृत्ति से प्राप्त पैसों से छात्र अपनी आगामी शिक्षा को आसानी से पूरा कर सकेंगे। सभी छात्र सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हैं परीक्षा में छात्रों का बड़ी संख्या में उत्तीर्ण होना विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे छात्रों व अध्यापकों में खुशी की लहर है। यह भी लिखनी है कि इन पांच छात्रों में से तीन छात्र हिंदी माध्यम और दो छात्र इंग्लिश मध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल,नोडल अधिकारी डॉ एके जैन , अजय कुमार ने सभी छात्रों को ऐसी अनेकों परीक्षाओं में सम्मिलित होने व कठिन परिश्रम व बुद्धिमता से सफलता प्राप्त करते रहने का आशीर्वाद दिया। इस परीक्षा में सफलता के लिए डॉक्टर पूनम वशिष्ठ भूषण शर्मा डॉक्टर ए के जैन जी का सहयोग रहा । विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार सिंह,राजीव वर्मा ,कुमारी शैल सुता, रेखा रानी आदि अध्यापक उपस्थित रहे।