शहीद दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया नमन

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। शहीद दिवस पर शहीद चौक मोदीनगर पर दीप प्रज्वलित कर शहीद ए आजम शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को नमन किया गया। नगर पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली ने किया तीनों शहीदों के चित्रों पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण माल्यार्पण कर दी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि शहीदों की विरासत को संजोते हुए युवाओं को देश की प्रगति और विकास में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में आज ही के दिन हंसते हंसते फांसी के फंदे को गले लगाकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद ए आजम अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस को पूर्व सैनिकों द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। नगर पालिका परिषद मोदीनगर के अध्यक्ष विनोद वैशाली ने तीनों शहीदों के चित्र पर दीप प्रज्वलित वह माल्या अर्पण कर मां भारती के सपूतों को नमन किया। इस अवसर पर विनोद वैशाली ने कहा कि हमारे देश को आजादी शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जैसे मां भारती के सपूतों के बलिदान से प्राप्त हुई है। जिन्होंने नौजवान अवस्था में ही हंसते-हंसते देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। विनोद वैशाली ने कहां की युवा पीढ़ी को देश के लिए शहीद हुए शहीदों की विरासत को संजोकर देश के विकास और प्रगति में अपना योगदान देना होगा तभी देश के लिए शहीद हुए अमर शहीदों को हमारी यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, अमित चौधरी (जिला उपाध्यक्ष), भाजपा के अन्य सम्मानित पदाधिकारी एवं पालिका के सम्मानित सभासद भी मौजूद रहे।