बिजली की चोरी करने वालों के विरुद्ध विशेष चैंकिग अभियान चलाया

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। विद्युत वितरण खण्ड, मोदीनगर के अंतर्गत विशेष चैंकिग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत गांव कलछीना व मोदीनगर में मोर्निंग रेड की गयी। मोर्निंग रेड के दौरान 35 व्यक्तियों सीधे विद्युत चोरी करते पाए गए। जिनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई। विद्युत वितरण खण्ड मोदीनगर के अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के दौरान टीम का गठन कर पुलिस प्रवर्तन दल तथा क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ गांव कलछीना में मोर्निंग रेड की गयी। मोर्निंग रेड के दौरान 35 व्यक्तियों सीधे विद्युत चोरी करते पाए गये। इसके अतिरिक्त ग्राम फरीदनगर तथा गांव सीकरी खुर्द में भी रेड अभियान चलाया गया। जिसके दौरान 16 व्यक्तियों सीधे विद्युत चोरी करते पाये गये। जिसमें पूर्व में अस्थायी रूप से विच्छेदित किए गए संयोजनों को पुन: जोड़कर चलाते पाये जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज कराई गई। गांव कलछीना, सीकरी खुर्द, तथा फरीदनगर में कुल 117 परिसरों को चैक किया गया जिसमें 51 उपभोक्ता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी एवं तीन उपभोक्ताओं के संयोजनों विद्या परिवर्तन हेतु विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की गई।अधिशासी अभियंता ने खण्ड के अन्तर्गत समस्त निवासी गणों से अनुरोध है कि जो सीधे विद्युत चोरी कर रहे है, ससमय नया संयोजन स्वीकृत कराये, जिन उपभोक्ताओं का पूर्व में विद्युत बिल बकाया होने के कारण संयोजन अस्थायी रूप से विच्छेदित है वह शासन द्वारा वर्तमान में चलायी जा रही एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराकर बिल का भुगतान कर, संयोजन को पुन: सूचारू कराये। साथ ही साथ ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा गलत विद्या में विद्युत का प्रयोग कर रहे है, वह अपने उपखण्ड खण्ड में उपस्थित होकर, अपने संयोजन की विद्या परिवर्तित करायें। अन्यथा की स्थिति पुलिस प्रवर्तन दल तथा विभागीय टीम के द्वारा विभागीय नियमानुसार वैधानिक कार्यवाई करने की बाध्यता होगी।