श्री सिद्धि विनायक महाविद्यालय एनएसएस इकाई का विशेष शिविर शुरू

वेलकम इंडिया
मथुरा/गोवर्धन। श्री सिद्धि विनायक महाविद्यालय गोवर्धन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कस्बा गोवर्धन में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभांरभ लक्ष्य गीत के साथ धूमधाम से किया गया। महाविद्यालय के डायरेक्टर नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट, श्रीमती मधु शर्मा, प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने बालक बालिकाओं को शुभकामनाएं देकर लक्ष्य गीत के साथ महाविद्यालय से रवाना किया। सतीश शर्मा ने आगुंतकों का पटुका पहनाकर स्वागत किया। मथुरा गोवर्धन के खण्ड शिक्षा अधिकारी बुद्धसेन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर एनएसएस जन जागरूकता रैली की शुरूआत कराई। निकाली गयी एनएसएस रैली की परिक्रमार्थियों और गोवर्धन वासियों ने खूब प्रशंसा की और फूल वर्षाकर स्वागत किया। एनएसएस रैली कस्बा गोवर्धन के सौंख अड्डा, दानघाटी मंदिर, बड़ा बाजार, हाथी दरवाजा, चकलेश्वर मार्ग, दसविसा, बिजलीघर तिराहा और बस स्टैंड पर आकर राष्ट्रीय गान के साथ पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में संपन्न हुई। रैली में सेवा हमारी समाज तुम्हारा, एनएसएस है अधिकार हमारा, बेटी नही बचाओंगे तो बहु कहां से लाओगे, हम सबने ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक वृक्ष दस पुत्र समान, क्लीन गोवर्धन ग्रीन गोवर्धन आदि के नारे रैली में लगाये। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भारत उपाध्याय एडवोकेट ने बताया कि एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान जन जागरूकता, वृक्षारोपण, सड़क सुरक्षा, रक्तदान, एंव नुक्कड़ नाटक, व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा स्थानीय लोगों में जागरूकता लायी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन पीटीआई दिलीप यादव ने किया। इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज गोवर्धन यशपाल सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट गोवर्धन के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार बौद्ध, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ आगरा मंडल के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दुबे, टीकम सिंह राजावत, विष्णु कांत शर्मा, भानु अग्रवाल, जे.पी सिंह, के.पी सिंह, पवन कुमार, राजेश शर्मा, दिनेश कौशिक, बालकृष्ण सैनी, चंद्रशेखर जोशी, ठाकुर प्रकाश सिंह, याचना शर्मा, उमा जोशी, प्रियंका तिवारी, अर्चना माथुर, अनुराधा मिश्रा, बुलबुल कौशिक, नीलम आदि उपस्थित थे।