शहर के नालों की सफाई के लिए बनेगी कार्ययोजना, अवैध अतिक्रमण के बाद हटेगी शहर की गंदगी

वेलकम इंडिया
चरन सिंह /बरेली। नगर निगम ने एक बार फिर बड़े नालों की सफाई में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्ययोजना पर काम करना शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने 31 मार्च से पहले अतिक्रमण करने वालों को खुद अपने अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि शहर के तमाम इलाकों के नालों पर भारी अतिक्रमण है जिसकी वजह से उनकी सफाई नहीं हो पाती। अब नगर निगम ने बरसात से पहले इन नालों की सफाई कराने के लिए और इन नालों पर किया गया अतिक्रमण हटाने के लिए कार्ययोजना बनाने पर काम शुरू कर दिया है। नगर निगम के निर्माण विभाग के अनुसार पीलीभीत बाईपास, नगर निगम के पास, सिकलापुर, कुतुबखाना, सुभाषनगर, सीबीगंज हाइवे किनारे बनी मार्केट समेत कई प्रमुख नालों पर अतिक्रमण है। इनकी सफाई न हो पाने से ये नाले चोक हो गए हैं जिससे मोहल्लों की जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने निर्माण विभाग के अफसरों और सफाई निरीक्षकों को नालों की सफाई की पूरी कार्ययोजना तय करने का निर्देश दिए हैं। गौरतलब हो कि बड़े नालों पर पर अतिक्रमण होने के कारण नियमित सफाई न होने के कारण जगतपुर, कंघी टोला, संजयनगर मुख्य मार्ग, हजियापुर, नेकपुर, बंशी नगला, मढ़ीनाथ, लोधी टोला, एजाज नगर गौटिया, चक महमूद, जोगी नवादा, नवादा शेखान, सुभाष नगर, सीबीगंज कस्बा क्षेत्र के अलावा हाइवे किनारे बनी मार्केट के सामने बने नालों सहित सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है।